Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 17:13

बुडापेस्ट : सहारा फोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल रविवार को जब हंगरी ग्रां प्री के लिए ग्रिड पर उतरेंगे तो यह उनकी 100वीं ग्रां प्री होगी लेकिन वह इस पर ज्यादा सोच नहीं रहे हैं।
सुटिल ने कहा, ‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि समय कितनी जल्दी बीत जाता है। यह बड़ी उपलब्धि है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। मेरा लक्ष्य समान रहेगा जो करियर की शुरूआत के समय था। मुझे उम्मीद है कि लंबे समय तक ड्राइव करता रहूंगा।’ जर्मनी के इस ड्राइवर ने बुडापेस्ट में कभी अंक हासिल नहीं हो सके लेकिन उसे यकीन है कि इस बार वह खाली हाथ नहीं लौटेंगे।
फोर्स इंडिया कंस्ट्रक्टर चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर है। उसके मैकलारेन (49) से दस अंक अधिक हैं। टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा कि इस बार नतीजे अपेक्षा से अधिक अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने लिये जो लक्ष्य तय किये थे, इस बार नतीजे उससे अधिक अच्छे रहे हैं। हमने अच्छी शुरूआत की और कुछ रेस में प्रदर्शन बेहतरीन रहा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 17:13