Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 15:03
लाहौर : श्रीलंका के खिलाफ गाले में पहले टेस्ट में टीम की अगुवाई करने वाले पाकिस्तान के टी-20 कप्तान मोहम्मद हफीज पर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बचाने का संकट पैदा हो गया है। टीम सूत्रों ने बताया कि हाल ही में टी20 कप्तान बने हफीज को कोच डेव वाटमोर का पूरा समर्थन है लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम में उनके भीतर एक खेमा बन गया है।
एक सूत्र ने कहा कि जब पहले टेस्ट के बाद मिसबाह उल हक पर धीमी ओवरगति के लिये प्रतिबंध लगा था तो यह बहस हुई थी कि खराब फार्म से जूझ रहे हफीज को कमान सौंपना सही होगा या नहीं लेकिन चूंकि यूनिस खान भी अच्छा नहीं खेल पा रहे थे तो उन्हें कप्तानी सौंपी गई लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
पिछले साल के अच्छे प्रदर्शन के बाद हफीज ने इस साल पांच टी20 मैचों में सिर्फ 47 रन बनाये जबकि गेंदबाजी में 32 की औसत से तीन विकेट। सूत्रों ने यह भी कहा कि हफीज को टी20 कप्तान बनाये जाने के फैसले पर भी सवाल उठने लगे हैं।
First Published: Thursday, June 28, 2012, 15:03