Last Updated: Monday, February 6, 2012, 03:45
नई दिल्ली : सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय सहारा ने रविवार को कहा कि वह अपने फैसले पर अड़े हुए नहीं हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से वार्ता को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह पुणे वारियर्स टीम के खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, रही बात पैसे कि वह इसे लेकर कतई चिंता में नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि सहारा ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की स्पांसरशिप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से खुद को अलग करने की घोषणा की थी।
वेबसाइट क्रिकेटइंफो डॉट कॉम के मुताबिक सुब्रत राूय ने कहा, हम अड़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पुणे वारियर्स के खिलाड़ी आईपीएल के पांचवें संस्करण में खेल सके। मैं एके बात को लेकर बहुत चिंतित हूं और वह है कि मेरे खिलाड़ी खेल सकें। पैसे को लेकर मुझे कोई चिंता नहीं हैं। वह मैं देख लूंगा।
उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ उनके ऊपर निर्भर नहीं करता बल्कि बीसीसीआई पर भी निर्भर करता है। हम उनका (खिलाड़ियों) साथ देने को तैयार हैं। हम और भी चीजों के बारे में समझौते को तैयार हैं।' (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 09:15