Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 05:17
पर्थ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को इस बात को लेकर राहत की सांस ली कि उनकी विश्व चैम्पियन टीम ने जून के बाद पहला एकदिवसीय मुकाबला जीता है। भारतीय टीम ने बुधवार को वाका मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हराया। वेस्टइंडीज में जून में श्रृंखला जीतने के बाद से भारत की एकदिवसीय मैच में विदेशी धरती पर पहली जीत है।
इस जीत के बारे में पूछे जाने पर धौनी ने कहा, सच बताऊं तो इन दिनों इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि मैं यह भूल गया था कि इंग्लैंड से पहले हम किसके साथ खेले थे। यह क्षण हमारे लिए कठिन है और ऐसे में हम जीत का स्वागत करते हैं।
धोनी ने जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली की सराहना की। धौनी ने कहा, कोहली और अश्विन का योगदान काफी बड़ा है लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे खिलाड़ियों को खुद को फिट रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आशा है कि विराट आस्ट्रेलिया की गर्मी से आने वाले मैचों में बेहतर तरीके से निपट सकेंगे। जहां तक अश्विन की बात है तो उन्होंने पावरप्ले और स्लॉग ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह प्रयास सराहनीय है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 10:50