हम कैच नहीं टपकाते तो हालात दीगर होते: टेलर

हम कैच नहीं टपकाते तो हालात दीगर होते: टेलर

हम कैच नहीं टपकाते तो हालात दीगर होते: टेलरहरारे : भारत को श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाने का मौका देने से दुखी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन टेलर ने कहा है कि उनकी टीम में मानसिक दृढता की कमी है । जिम्बाब्वे ने अभी तक पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के शुरूआती तीनों मैचों में पराजय का सामना किया है ।

टेलर ने कहा कि मुझे लगता है कि समस्या मानसिक दृढता की है । हम मानसिक रूप से मजबूत नहीं है । हम सही समय पर सही फैसले नहीं ले रहे और अपने विकेट की कद्र नहीं कर रहे । आसानी से विकेट गंवा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुझे सबसे करीबी दूसरा मैच लगा जब हमारे पास जीत का मौका था लेकिन धवन का कैच छोड़कर मैच भी गंवा दिया और उन्हें 290 रन बनाने का मौका दे डाला ।

टेलर ने कहा कि यदि हम कैच नहीं टपकाते तो हालात दीगर होते । हमें 230-240 रन का लक्ष्य मिलता और हमारी रणनीति दूसरी होती । उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों का सामना करना कठिन है लेकिन नामुमकिन नहीं । उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को संयम से काम लेना चाहिये था । उन्होंने कहा कि हमें पता है कि बल्लेबाजी करना कठिन होगा लेकिन तकनीकी रूप से भी हम बहुत अच्छा नहीं खेल पाये । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 12:13

comments powered by Disqus