हम जीत के हकदार नहीं थे: हरभजन - Zee News हिंदी

हम जीत के हकदार नहीं थे: हरभजन



बेंगलूरु. चैम्पियंस लीग टी-20 में अब तक कई रोमंचक मुकाबले देखने को मिला है. सोमवार को मुम्बई इंडियंस की वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबैगो पर अंतिम गेंद पर एक रन की जीत भी कुछ ऐसी ही थी. मगर टीम के कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह ने कहा है कि टोबैगो के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनकी टीम जीत की हकदार नहीं थी.

सोमवार को एम.चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो को एक विकेट से हरा दिया था.

हरभजन ने कहा कि कैरेबियाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे डेरेन गंगा और उनकी टीम को बधाई देनी चाहिए. उनकी टीम ने बेहतर खेल दिखाया. हम जीत के हकदार नहीं थे. हमने सूझबूझ वाली बल्लेबाजी नहीं की.’’

उधर,  त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कप्तान डेरेन गंगा ने कहा कि हार से टीम का मनोबल टूट गया है क्योंकि खिलाड़ियों के अच्छा खेल दिखाने के बावजूद टीम हार गई. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 10:31

comments powered by Disqus