Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 22:34

सेंट जॉन (एंटिगा) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम बुधवार से एंटिगा में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला को जीतने का हर सम्भव प्रयास करेंगी। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार सैमी ने कहा कि ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला में जीत दर्ज करने बाद उनकी टीम टेस्ट श्रृंखला में जीत के प्रति पूरी तरह आवश्वस्त हैं।
सैमी ने पत्रकारों को बताया, हम जो भी करेंगे वह जीतने के लिए होगा। हमने टी-20 और एकदिवसीय मैचों में यही किया था और हम टेस्ट श्रृंखला में भी ऐसा ही करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, दोनों टीमें दमखम के लिहाज से बराबर हैं, दोनों टीमें जीतने के लिए खेलेंगी और हम जीत हासिल करने के लिए सब कुछ करेंगे।
वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से जीत हासिल करने से पहले फ्लोरिडा में खेले गए दो ट्वेंटी-20 मैचों में भी न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 22:34