Last Updated: Monday, July 29, 2013, 20:32

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच कर रहे अपने पैनल की रिपोर्ट का बचाव करते हुए कहा कि वे पुलिस रिपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकते थे क्योंकि दो सदस्यीय आयोग पहले ही अपना काम कर रहा था।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष निरंजन शाह से जब पूछा गया कि बीसीसीआई ने एन श्रीनिवासन को किसी भी गड़बड़ी से पाक साफ करने से पहले मुंबई और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम पुलिस रिपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि हमने पहले ही आयोग गठित कर दिया था और जो भी आयोग ने कहा है कि वह अंतिम है। शाह ने दोहराया कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश जयराम चौटा और सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर बालासुब्रमण्यम के दो सदस्यीय जांच पैनल को जो भी ‘उपलब्ध दस्तावेज’ थे, उन्हीं से जांच जारी रखनी थी।
शाह ने कहा, मुझे लगता है कि बीसीसीआई इसके (मुंबई पुलिस के पैनल के साथ सहयोग देने संबंधित रिपोर्ट के) बारे में कुछ नहीं कर सकता क्योंकि हमारा इस पर कोई नियत्रंण नहीं है। इसलिये जो भी दस्तावेज मौजूद थे, हमें उन्हीं से जांच करनी थी। हालांकि शाह ने कहा कि अगर कोई भी आरोपी पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच में दोषी पाया जाता है तो बीसीसीआई इस पर तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो बीसीसीआई स्वत: नोटिस लेगा और जरूरी कार्रवाई करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 20:32