Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 13:52
कोलंबो : टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में 74 रन से हारने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बैली ने कहा कि वे इस मुकाबले में बुरी हार से निराश हैं लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज को जीत का पूरा श्रेय दिया।
बैली ने कहा, हम खेल के हर विभाग में हार गए। मैच में 41 गेंद में नाबाद 75 रन की शानदार पारी खेलने वाले गेल भले ही बीच में कुछ समय के लिये तेजी नहीं दिखा पाए लेकिन जब वह क्रीज पर रहता है तो आपके दिमाग में वह बना रहता है। गेल और सैमुअल्स ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई।
टीम में सुधार के संदर्भ में आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, हम सेमीफाइनल में पहुंचे और मुझे नहीं लगता कि हमें किसी विभाग में सुधार करने की जरूरत है। यह मैच देखकर तो यह कह सकते हैं कि हमें तीनों विभाग में सुधार करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:52