हम सभी के लिए प्रेरणा है एथलीट गिरिशा : सचिन

हम सभी के लिए प्रेरणा है एथलीट गिरिशा : सचिन

हम सभी के लिए प्रेरणा है एथलीट गिरिशा : सचिन  नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने आज लंदन पैरालम्पिक खेलों के रजत पदक विजेता गिरिशा होसनागारा नागराजेगौड़ा को सभी के लिए प्रेरणा करार दिया तथा ऊंची कूद के इस एथलीट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘गिरिशा से कल बात करके बहुत अच्छा लगा। वह हम सब के लिए प्रेरणा है। मैं आगामी वर्षों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ भारत की तरफ से इन खेलों में एकमात्र पदक जीतने वाले गिरिशा को तेंदुलकर ने फोन किया था। इस एथलीट ने कल कहा था, ‘सचिन ने कल शाम मुझे फोन किया और मुझे तब बड़ी खुशी हुई जब उन्होंने कहा कि मैं कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया हूं।’

ऊंची कूद के खिलाड़ी गिरिशा ने लंदन में 1.74 मीटर की कूद के साथ रजत पदक जीता था। फिजी के इलीसा डेलाना ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। तेंदुलकर के साथ हुई बातचीत के बारे में पूछने पर गिरिशा ने कहा कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने और अधिक से अधिक पदक जीतने हो कहा। गिरिशा ने कहा कि कुछ दिनों में वह तेंदुलकर से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 19:04

comments powered by Disqus