Last Updated: Thursday, August 18, 2011, 10:00

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने देश के क्रिकेट चयनकर्ताओं और क्रिकेट बोर्ड के नाम संदेश जारी किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद भी उनकी टीम को अच्छा खेलने के लिए जगाने की जरूरत नहीं क्योंकि वह सोई नहीं है.
पिछले दिनों बीसीसीआई की कार्यकारिणी की बैठक में इंग्लैंड के साथ जारी श्रृंखला में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर विचार किया गया और इस सम्बंध में सम्पूर्ण आकलन और टीम को जीत की राह पर लौटाने की जिम्मेदारी शशांक मनोहर और एन. श्रीनिवासन को सौंपी गई है.
धोनी बीसीसीआई के इस कदम से नाराज हैं. समाचार पत्र सिडनी मार्निग हेराल्ड ने धौनी के हवाले से लिखा है कि हम सो नहीं रहे हैं, ऐसे में हमें जगाने की जरूरत नहीं. हमारे लिए बीते दो साल शानदार रहे हैं. हमें भविष्य की ओर भी देखने की जरूरत है.
कैप्टन कूल धोनी ने कहा है क ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन को मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं. हर खेल में टीमें खराब दौर से गुजरती हैं और बाहर भी निकलती हैं. हमारे लिए यह दौर अधिक दिनों तक नहीं चलेगा. चुनौतियों से जीवन रोचक बनता है. हमेशा जीत हासिल करने से हार का स्वाद हम भूल जाते हैं, जिसे याद रखना भी जरूरी है.
First Published: Thursday, August 18, 2011, 15:30