'हमने आम आदमी को नीचा दिखाया' - Zee News हिंदी

'हमने आम आदमी को नीचा दिखाया'

पर्थ : भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरकर पूरे देश को नीचा दिखाया।

 

भारत चार मैच की श्रृंखला में 0-3 से पीछे चल रहा है और उस पर इंग्लैंड के बाद लगातार दूसरे दौरे में सभी टेस्ट मैच गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। गंभीर ने यहां नेट्स पर अभ्यास के बाद कहा, ‘हमने पूरे देश को नीचा दिखाया और हमें यह स्वीकार करना होगा। स्वदेश में लोग नाराज हैं और हम उसे स्वीकार करने के लिये तैयार हैं। हमने लोगों को खुद की आलोचना करने का मौका दिया है। हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और जिस तरह की हमारी बल्लेबाजी है उसे देखते हुए अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। हमने उस आम आदमी को नीचा दिखाया जो हमसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था और मैं इसे स्वीकार करता हूं। हमें जितनी जल्दी हो इसे बदलना होगा।’

 

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक छह पारियों में 24.00 की औसत से 144 रन बनाये हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों में नहीं हूं जो जिम्मेदारी लेने में हिचकिचाता हो। यदि आप नंबर एक बनना चाहते हो तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा और विदेशों में जीतना होगा। चाहे वह इंग्लैंड हो, दक्षिण अफ्रीका या फिर आस्ट्रेलिया।’

 

उन्होंने कहा, ‘आपको निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होता है। यदि आप शतक बनाते हो तो अच्छी बात है। शून्य से शतक तक की लंबी यात्रा होती है और हम सभी जानते हैं कि बल्लेबाज के लिये एक गेंद का खेल होता है। मैं शतक लगाने को लेकर दबाव में नहीं हूं। यदि मैं लगातार अर्धशतक भी बनाता रहता हूं तो मुझे खुशी होगी।

 

गंभीर ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत का पूरा श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में खेलना आसान नहीं है लेकिन उन्हें काफी श्रेय जाता है। मुझे इसे स्वीकार करने में हिचकिचाहट नहीं है।' (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 17:02

comments powered by Disqus