हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की: रैना

हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की: रैना

हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की: रैनानई दिल्ली : भारत ए के कप्तान सुरेश रैना ने टीम में किसी विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल नहीं करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने और युवराज सिंह ने यहां अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की।रैना ने कहा, हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। अशोक डिंडा, मैंने और युवराज सिंह ने। मैंने और युवराज ने 40 ओवर फेंके और एक तथा दो विकेट हासिल किए। मनोज तिवारी ने भी अच्छी गेंदबाजी की। इंग्लैंड ने कप्तान एलिस्टेयर कुक के नाबाद 112 रन और जोनाथन ट्राट तथा समित पटेल के अर्धशतकों की मदद से भारत ए के पहली पारी के 369 रन के जवाब में चार विकेट पर 286 रन बनाए।

ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले रैना ने ट्राट को आउट किया जबकि युवराज ने केविन पीटरसन (23) और इयान बेल (05) को पवेलियन भेजा। कुक और पटेल (नाबाद 82) ने हालांकि पांचवें विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी करके भारत ए के गेंदबाजों को काफी परेशान किया।

रैना और युवराज ने 16-16 ओवर गेंदबाजी की जबकि मनोज तिवारी ने चार और मुरली विजय ने दो ओवर किए जिससे कामचलाउ गेंदबाजों ने कुल 38 ओवर फेंके। भारतीय टीम में छठे नंबर के लिए युवराज के साथ चुनौती पेश कर रहे रैना ने कुक की तारीफ की और कहा कि बायें हाथ का यह सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है।

युवराज ने एक बार फिर पीटरसन को पवेलियन की राह दिखाई जिस पर रैना ने कहा कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी बाद में इस पर काफी हंसे। रैना ने कहा, उसने (युवराज ने) केपी के खिलाफ कुछ सफलता हासिल की हैं। वह इस विकेट को लेकर काफी खुश था। वे दोनों बाद में काफी हंसे। भारत ए के कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भारत के विकेटों का इतना अनुभव है कि वे स्पिन की चुनौती का सामना कर सकें।

दिन-रात्रि टेस्ट मैच शुरू करने के आईसीसी के फैसले पर रैना ने कहा कि सर्दियों में ओस और धुंध के कारण भारत में ऐसा करना मुश्किल होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड के आलराउंडर पटेल ने कहा कि उनकी पारी अहमदाबाद में 15 से 19 नवंबर तक होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम में उनकी जगह पक्की नहीं करती।

बायें हाथ से स्पिन कराने वाले इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, अभी कुछ अभ्यास मैच बचे हैं और काफी काम बाकी है। पटेल ने कहा कि अहम यह है कि अधिक मैच खेलकर हालात से सामंजस्य बैठाया जाए। भारतीय मूल के इस क्रिकेटर ने शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान कुक की तारीफ भी की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 20:31

comments powered by Disqus