Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 12:30
होबार्ट: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां त्रिकोणीय श्रृंखला के एक दिवसीय मैच में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को यह मैच 40 ओवर में जीतने का भरोसा था और उन्होंने इसे दो ट्वेंटी20 मुकाबलों की तरह लिया।
भारत को बोनस अंक हासिल करके टूर्नामेंट में बने रहने के लिये 40 ओवर में 321 रन बनाने थे जिसे उन्होंने कोहली के नाबाद 133 रन की मदद से यह लक्ष्य 36.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
कोहली ने 86 गेंद में यह शतकीय पारी खेली। उन्होंने कहा, हम एक ओवर में एक चौका लगाना चाहते थे और एक बार में सिर्फ एक ओवर के बारे में ही सोच रहे थे। अगर आपको अंतिम 10 ओवर में 100 रन चाहिए तो यह हासिल किया जा सकता था। इसलिये हमने इसे दो ट्वेंटी20 मैचों की तरह लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 19:35