Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 10:23
नई दिल्ली : भारत भले हीं वेस्टइंडीज के साथ फिरोजशाह कोटला में होने वाले पहले टेस्ट मैच में केवल दो अनुभवी गेंदबाजों के साथ उतर रहा हो लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि उनका आक्रमण कमजोर नहीं है और उनके गेंदबाज 20 विकेट लेने में सफल रहेंगे।
धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें जो गेंदबाज मिले हैं वो 20 विकेट लेने में अक्षम हैं। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से उन्हें पता चल गया है कि दबाव में कैसे खेलना है। महत्वपूर्ण यह है कि वे खुद को कैसे प्रेरित करते हैं और उन्हें ये खुद ही सीखना होगा। उम्मीद है कि वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे।’
भारत ने पहले टेस्ट मैच के लिए जिन गेंदबाजों का चयन किया उनमें से केवल इशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा को ही टेस्ट खेलने का अनुभव है। तेज गेंदबाज उमेश यादव और वरुण आरोन तथा स्पिनर आर अश्विन और राहुल शर्मा को अभी टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है। धोनी ने इसके साथ ही साफ किया कि इनमें से कम से कम दो खिलाड़ी कल पदार्पण करेंगे, हालांकि उन्होंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया। भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि टीम वेस्टइंडीज को कम करके आंकने की गलती नहीं करेगी।
धोनी का कहना था कि जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो उसकी टीम अच्छी हैं। हम उन्हें हल्के से नहीं लेंगे। आप किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम को कमजोर नहीं आंक सकते हो। उनकी टीम अच्छी तरह से संगठित है और उसने बांग्लादेश में अच्छा प्रदर्शन किया था। धोनी ने कहा कि सभी खिलाड़ी फिट हैं और कल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस बार चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है। प्रत्येक खिलाड़ी फिट है और पिछले दो दिन के में किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लगी। प्रत्येक खिलाड़ी चयन के लिये उपलब्ध है।’
भारत ने इंग्लैंड दौर में 0-4 से हारने के बाद नंबर एक की रैंकिंग गंवा दी थी लेकिन धोनी ने कहा कि वह उस दौरे को भूल चुके हैं और रैंकिंग के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारे पास इंग्लैंड दौरे को याद करने का कोई अच्छा कारण हो। वह तीन महीने पुरानी बात है और हम अभी वर्तमान श्रृंखला पर ध्यान दे रहे हैं। हमारे लिए अगला लक्ष्य महत्वपूर्ण है और पिछले दो दिन में हमने उसके लिए अच्छी तैयारी की है। जहां तक रैंकिंग का सवाल है तो मैं पहले भी कह चुका हूं कि वह एक प्रक्रिया है और हम उसके बारे में नहीं सोचते हैं। यदि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो रैंकिंग खुद ही हमारा अनुसरण करेगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 5, 2011, 15:53