Last Updated: Friday, September 21, 2012, 08:47

हम्बनटोटा : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने गुरुवार को यहां जिम्बाब्वे पर दस विकेट की धमाकेदार जीत के बाद कहा कि उनकी टीम आईसीसी विश्व ट्वेंटी- 20 चैंपियनशिप में आगे हर तरह की चुनौती के लिए तैयार है।
डिविलियर्स ने कहा, हम कैसी भी परिस्थितियां हों, उसके लिए निश्चित तौर पर अच्छी तरह से तैयार हैं। यहां की परिस्थितियां स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल हैं और हमने ऐसी परिस्थितियों में स्पिनरों का सामना करने के लिए काफी सुधार किया है। इसलिए हम आगे अपनी राह में आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
दक्षिण अफ्रीका इस एकतरफा जीत के साथ ही टूर्नामेंट के अगले चरण यानि सुपर आठ में पहुंच गया है। उसे अब ग्रुप सी में 22 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ना है।
डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट में इस तरह का आगाज चाहती थी। उन्होंने कहा, इस तरह की शानदार शुरुआत से हम बहुत खुश हैं। इस तरह के विकेट पर भी मुझे अपने तेज गेंदबाजों पर पूरा भरोसा था और वे उस पर खरे उतरे। उम्मीद है कि अगले मैच में भी वे इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 08:47