Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 13:38

लाहौर : पाकिस्तान के टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि क्रिकेट टीम का खेल है और हर बात का दोष कप्तान पर मंढने का चलन अब बंद होना चाहिये ।
मिसबाह ने यहां पत्रकारों से कहा, एक बात साफ है कि कप्तान अकेला ही हार या जीत के लिये जिम्मेदार नहीं होता। आस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे वनडे में पाकिस्तान की 94 रन से हार के बाद टी20 कप्तान मोहम्मद हफीज की आलोचना के मद्देनजर मिसबाह ने यह बयान दिया था।
उन्होंने कहा, एक व्यक्ति का खराब प्रदर्शन या गलती पर तवज्जो नहीं देनी चाहिये। पूरी टीम पर फोकस रहना चाहिये। मिसबाह ने कहा, जब टीम जीतती है तो सभी को श्रेय मिलता है। यही बात हार के मामले में भी होनी चाहिये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 13:14