Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 10:41
मीरपुर (ढाका) : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एशिया कप के अंतर्गत गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले अपने दूसरे मुकाबले में विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर, अपना पहला मुकाबला हार चुकी श्रीलंकाई टीम की कोशिश पलटवार करने की होगी।
पाकिस्तान ने उद्घाटन मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था जबकि श्रीलंका को भारत ने 50 रनों से मात दी थी। पाकिस्तानी टीम चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इतने ही अंकों के साथ भारतीय टीम बेहतर नेट रनरेट के आधार पर तालिका में शीर्ष पर है।
पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों का असफल होना है। बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (89) और नासिर जमशेद (54) ने बेहतर बल्लेबाजी की थी। इसके बाद के बल्लेबाज अच्छी पारी खेलने में असफल रहे थे।
बांग्लादेश के खिलाफ जीतने के बाद कप्तान मिस्बाह उल हक ने मैच के बाद स्वीकार किया था कि उनके बल्लेबाज पिछली गलतियों से सबक नहीं सीख रहे हैं।
मिस्बाह ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की थी जिन्होंने बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट पर शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। तेज गेंदबाज उमर गुल की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी ओर, श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। श्रीलंका इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिश करेगा।
पहले मुकाबले में कप्तान माहेला जयवर्धने (78) और विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (65) को छोड़कर श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका था। नतीजतन एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही श्रीलंकाई टीम को इस मैच को गंवानी पड़ी थी।
तेज गेंदबाज नुवान कुलासेकरा और सुरंगा लकमल ने जमकर रन लुटाए। कुलासेकरा ने अपने कोटे के 10 ओवर में 67 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ वहीं इतने ही ओवर में एक ओवर मेडन रखते हुए लकमल ने 67 रन खर्च कर एक विकेट झटके।
पाकिस्तानी टीम इनमें से चुनी जाएगी : मिस्बाह उल हक (कप्तान), अब्दुर रहमान, एजाज चीमा, असद शफीक, अजहर अली, हम्मद आजम, मोहम्मद हफीज, नासिर जमशेद, सईद अजमल, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, उमर अकमल, उमर गुल, वहाब रियाज और यूनिस खान।
श्रीलंकाई टीम इनमें से चुनी जाएगी : माहेला जयवर्धने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, तिलकरत्ने दिलशान, नुवान कुलासेकरा, सुरंगा लकमल, फरवीज माहरूफ, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, कुमार संगकारा, सचित्रा सेनानायके, उपुल थरंगा और लाहिरू थिरिमाने। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 16:11