हरभजन अब काउंटी क्रिकेट खेलेंगे

हरभजन अब काउंटी क्रिकेट खेलेंगे

लंदन : भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के घरेलू सत्र के दूसरे चरण में खेलने के लिए एसेक्स काउंटी टीम के साथ करार किया है। क्लब ने आज यह जानकारी दी।

हरभजन इसी माह इंग्लैंड पहुंचेंगे और एलवी काउंटी चैम्पियनशिप में काउंटी के बाकी बचे आठ मैचों के अलावा क्लाइडेसडेल बैंक 40 प्रतियोगिता में टीम के बाकी बचे सात मैचों में भी खेलेंगे। हरभजन को अगर समय से ब्रिटेन का वीजा मिलता है तो वह 11 जुलाई को चेल्टेनहैम में ग्लोसेस्टरशर के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं।

क्लब में हरभजन का स्वागत करते हुए एसेक्स के मुख्य कोच पाल ग्रेसन ने कहा, हम पिछले 10 साल में विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल रहे खिलाड़ी से अनुबंध करके खुश हैं। हरभजन शानदार खिलाड़ी और मैच विजेता हैं और मुझे लगता है कि उसकी जीतने की मानसिकता का यहां एसेक्स में टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी असर पड़ेगा।

हरभजन ने भारत की ओर से 98 टेस्ट और 227 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने 406 टेस्ट विकेट हासिल किए जिसमें 2001 में चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन पर आठ विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है। उन्होंने वनडे में 255 विकेट चटकाए।

हरभजन इससे पहले 2005 और 2007 में सरे की ओर से भी खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 21 . 10 की औसत से 57 प्रथम श्रेणी विकेट चटकाए। पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल होने के बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 20:36

comments powered by Disqus