Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 04:33
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस को मंगलवार को स्पिनर हरभजन सिंह का चोरी हुआ बैग मिल गया जिसे खिलाड़ी द्वारा बताए गए दिल्ली के पते पर भेज दिया गया है।
चोरों ने सोमवार को करनाल के पास हरभजन की कार में से बैग चुराया था जिसमें नकद, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस था।
करनाल के पुलिस उप अधीक्षक जोगिंदर राठी ने कहा कि बैग करनाल के सेक्टर 13 स्थित ग्रीन बेल्ट से मिल गया है। इसमें 34 डेबिट कार्ड, पांच एटीएम कार्ड और उसके चचेरे भाई का ग्रीन कार्ड था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि पुलिस की पांच टीमों ने घटना का पता लगते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोषियों को तुरंत पकड़ लिया जायेगा।
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 19:36