हरभजन का सामना करने में होगी मुश्किल : क्लार्क

हरभजन का सामना करने में होगी मुश्किल : क्लार्क

हरभजन का सामना करने में होगी मुश्किल : क्लार्कचेन्नई : आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने आज स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ कल से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय गेंदबाजों में आफ स्पिनर हरभजन सिंह का सामना करना सबसे मुश्किल होगा।

क्लार्क ने हरभजन को बधाई भी दी जो कल 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करेंगे। क्लार्क ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘यह (100 टेस्ट मैच खेलना) हरभजन के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। आस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मैं उन्हें बधाई देता हूं। यह बहुत खास उपलब्धि है। सभी भारतीय गेंदबाजों में उनका सामना करना बहुत मुश्किल है लेकिन टेस्ट जीतने के लिये हमारी अपनी योजनाएं हैं।’

हरभजन की जमकर तारीफ करते हुए क्लार्क ने कहा कि उनके इस अनुभवी आफ स्पिनर के साथ हमेशा अच्छे संबंध रहे। उन्होंने कहा, ‘वह लाजवाब खिलाड़ी है। मेरे हमेशा हरभजन के साथ अच्छे संबंध रहे। मैंने मैदान पर चुनौतियों का सामना किया है क्योंकि वह बहुत अच्छा गेंदबाज है। उसने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह टेस्ट मैच भी अलग साबित नहीं होगा।’

हरभजन ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 32.27 की औसत से 408 विकेट लिये हैं। वह भले ही पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं लेकिन भारत की तरफ से उन्होंने कई बार करिश्माई प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2001 की मशहूर श्रृंखला में तीन मैच में 32 विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 08:51

comments powered by Disqus