Last Updated: Monday, November 5, 2012, 18:25
जालंधर : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के लिए एक साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हरभजन सिंह को ‘बेहतरीन गेंदबाज’ करार देते हुए के उनके कोच देवेंदर अरोड़ा ने कहा है कि उसके आने से टीम इंडिया और मजबूत हुई है हालांकि भज्जी को अभी और मेहनत करने की जरूरत है।
एक साल से अधिक समय तक टेस्ट टीम से बाहर रहने वाले हरभजन सिंह को जब टीम में शामिल किया गया तो उनके गृह नगर में खुशी का माहौल छा गया।
हरभजन को गेंदबाजी सिखाने वाले उनके कोच देवेंदर अरोड़ा ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा,‘यह खुशी की बात है। हरभजन की टीम में वापसी हुई है। इससे टीम और मजबूत होगी। यह भारत के क्रिकेट के लिए अच्छा हुआ है।’
अरोड़ा ने कहा,‘वह (भज्जी) कुंबले के बाद भारत का सबसे बेहतरीन गेंदबाज है। उसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है फिर उसे बाहर क्यों रखा गया यह अबतक मेरी समझ के बाहर है। फिर भी टीम में उसके आने का लाभ टीम को मिलेगा। हम सब जल्दी ही देखेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 18:25