Last Updated: Monday, November 26, 2012, 13:04

मुंबई : एक साल बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दर्शकों के तानों का सामना करना पड़ा था जिसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों से की थी।
हरभजन दिवेचा स्टैंड के समीप सीमा रेखा पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे जब दिन के पहले सत्र के दौरान विकेट नहीं चटकाने के लिए दो दर्शकों ने उन पर तंज कसे।
इंग्लैंड की पहली पारी में 21 ओवर में दो विकेट चटकाने वाले हरभजन ने इसकी शिकायत मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों से की जिन्होंने इसकी जानकारी मैदान पर मौजूद मरीन ड्राइव थाने के पुलिसकर्मियों को दी। एमसीए अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने दोनों दर्शकों को पकड़ा और चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया। भारत यह टेस्ट चौथे दिन दस विकेट से हार गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 13:04