Last Updated: Friday, April 12, 2013, 13:21
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई ने नया रूप ले लिया है। आईपीएल-6 के एक मैच में एक दूसरे से उलझने का परिणाम भले ही गंभीर ना हो लेकिन इस तरह की घटना का शिकार हुए भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि हरभजन सिंह ने उन्हें कभी थप्पड़ नहीं मारा था।
भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने ट्वीटर पर पोस्ट किए गए अपने ट्वीट पर कहा है कि हरभजन सिंह मैच हारने के बाद अपना आपा खो बैठा था। श्रीसंत ने कहा कि जब मैं उससे हाथ मिलाने जा रहा था तब वह मुझे मारने का प्लान कर चुका था लेकिन उसने अपनी भड़ास कोहनी मारकर निकाली और उसने मुझे थप्पड़ नहीं मारा। उन्होंने कहा कि आप सबने वीडियो देखा है कि हरभजन इस मैच को हारने के बाद अपना आपा खो चुके थे और वह कितना गुस्सा हो गए थे।
उन्होंने गंभीर-विराट विवाद के उनके साथ जोड़े जाने पर काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब हरभजन ने मुझे थप्पड़ मारा ही नहीं तो फिर इस प्रकार से बात को तूल दिए जाने का कोई मतलब ही नहीं बनता।
गौरतलब है कि श्रीसंत-हरभजन थप्पड़ विवाद 2008 में हुआ थी और यह सबकुछ एक आईपीएल मैच के दौरान ही हुआ था जब श्रीसंत ने हरभजन पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था और वह काफी देर तक मैदान में रोते रहे थे।
First Published: Friday, April 12, 2013, 11:59