Last Updated: Friday, July 26, 2013, 08:43

हरारे : कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे पर प्रभावशाली जीत हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को होने वाले दूसरे मुकाबले को भी जीतकर अपनी लय बनाए रखना चाहेगी।
अमित मिश्रा (3 विकेट) के नेतृत्व में अपने युवा गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए पहले जिम्बाब्वे को 228 रनों पर सीमित किया और फिर कोहली के 115 और अपना पहला मैच खेल रहे अंबाती रायुडु के नाबाद 63 रनों की बदौलत 44.5 ओवरों में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बतौर कप्तान पहली बार किसी विदेशी दौरे पर आए कोहली और उनके युवा साथियों के लिए यह जीत प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक है। रायुडु, अपना पहला एकदिवसी मैच खेल रहे जयदेव उनादत और मोहम्मद समी के विदेशी धरती पर अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम को नई ऊर्जा मिली है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर सफलता के झंडे गाड़ने वाले रोहित शर्मा को पहले ही मैच में नाकामी खल रही होगी लेकिन वह इसकी भरपाई दूसरे मैच में करना चाहेंगे। यही हाल शिखर धवन और सुरेश रैना का है, जो शुक्रवार को निश्चित तौर पर हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बड़ी पारियां खेलने की मंशा से उतरेंगे।
रैना के लिए जिम्बाब्वे दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है। वर्ष 2010 में कप्तान के तौर पर यहां त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने वाले रैना को इस बात की राहत होगी कि भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे से बीती श्रृंखला में मिली लगातार दो हार का हिसाब बराबर कर लिया लेकिन इस अफ्रीकी देश में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उनके लिए चिंता का विषय है।
स्ट्राइक गेंदबाज के तौर पर विनय कुमार को अपने युवा साथियों के लिए प्रेरणा बनना होगा क्योंकि पहले मैच में उन्होंने नौ ओवरों में 57 रन खर्च किए थे। कप्तान ने जिन छह गेंदबाजों को पहले मैच में आजमाया था, उनमें से विनय सबसे महंगे साबित हुए थे। विनय को अब आक्रमण पंक्ति की धुरी बनकर टीम की जीत में योगदान देना होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 08:43