हरारे वनडे : भारत बनाम जिम्बाब्वे

हरारे वनडे : भारत बनाम जिम्बाब्वे

हरारे वनडे : भारत बनाम जिम्बाब्वेज़ी मीडिया ब्यूरो
LIVE SCORECARD» I LIVE COMMENTARY»

हरारे : अमित मिश्रा (47/4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर रविवार को जारी पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 183 रनों पर सीमित कर दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 46 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 183 रन ही बना सकी। उसकी ओर से सीन विलियम्स ने सबसे अधिक 45 रन बनाए जबकि हेमिल्टन मासाकाद्जा ने 38 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद समी ने भी दो विकेट लिए। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज वुशी सिबांदा खाता भी नहीं खोल सके और विनय कुमार की गेंद पर शिखर धवन के हाथों लपके गए। उस समय जिम्बाब्वे का खाता भी नहीं खुला था।

First Published: Sunday, July 28, 2013, 12:58

comments powered by Disqus