हरारे वनडे: भारत बनाम जिम्‍बाब्‍वे मैच

हरारे वनडे: भारत बनाम जिम्‍बाब्‍वे मैच

हरारे वनडे: भारत बनाम जिम्‍बाब्‍वे मैच LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»


.......................................................................................
हरारे : सिकंदर रजा के पहले वनडे अर्धशतक से जिम्‍बाब्‍वे ने पांच मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में बुधवार को यहां हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के खिलाफ सात विकेट पर 228 रन बनाए।

पाकिस्तान के सियालकोट में जन्में सलामी बल्लेबाज रजा ने 112 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। उन्होंने वुशी सिबांडा (34) के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन भी जोड़े। एल्टन चिगुंबुरा (34) गेंद में नाबाद 43 रन ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए जिंबाब्वे को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

दो साल से भी अधिक समय बाद वनडे खेल रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भारत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन रजा और वुशी सिबांडा (34) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर जिंबाब्वे को धीमी लेकिन सतर्क शुरुआत दिलाई। रजा और सिबांडा ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन भारतीय गेंदबाजों को 22वें ओवर तक सफलता से महरूम रखा।



First Published: Wednesday, July 24, 2013, 13:06

comments powered by Disqus