हरारे वनडे में जीत का श्रेय धवन और कार्तिक को : कोहली

हरारे वनडे में जीत का श्रेय धवन और कार्तिक को : कोहली

हरारे वनडे में जीत का श्रेय धवन और कार्तिक को : कोहली  हरारे : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दबाव में दिखाए गए जज्बे के लिए अपने साथियों की तारीफ करते हुए आज यहां जिम्बाब्वे पर दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत का श्रेय शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को दिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट 65 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद धवन (116) और कार्तिक (69) ने पांचवें विकेट के लिए 167 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत आखिर में यह मैच 58 रन से जीतने में सफल रहा। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘शुरू में चार विकेट गंवाना अच्छा नहीं था। हमने कुछ गलतियां की। धवन और कार्तिक को श्रेय जाता है क्योंकि इस तरह के विकेट पर खेलना आसान नहीं था।’

उन्होंने कहा, ‘धवन का भाग्य ने साथ दिया लेकिन भाग्य के भी दो पहलू होते हैं। आप यह सोच सकते हैं कि आज मैंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की या फिर यह सोचते हो कि आज मेरा दिन है। धवन ने शानदार बल्लेबाजी की। कार्तिक को लेकर दुख है कि वह शतक पूरा नहीं कर पाया और रन आउट हो गया।’

भारतीय कप्तान ने हालांकि यह मानने से इन्कार कर दिया कि टॉस गंवाने से टीम मुश्किल में पड़ गयी थी। उन्होंने कहा, ‘टॉस हारकर हमें पहले बल्लेबाजी भी मिलती है तो यह हमारे बल्लेबाजों के लिये चुनौती है।’ कोहली ने कहा, ‘हम वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारी टीम नई है और हमें खुद को साबित करना है। हमारे खिलाड़ियों ने आज दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, July 26, 2013, 22:48

comments powered by Disqus