Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 18:13

रियो डी जनेरियो : विश्व फुटबाल संस्था फीफा अपने हरित पहल के तहत वर्ष 2014 में होने वाले विश्व कप के लिए दो करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। फीफा के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के प्रमुख फेडेरिको अडिएची ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कोष के जरिये कचरा प्रबंधन, सामुदायिक सहयोग एवं अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम किया जाएगा।
अडिएची ने कहा कि लक्ष्य यह है कि संसाधनों का सदुपयोग हो, आर्थिक पहलू, सामाजिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन कायम किया जा सके। यह घोषणा संयुक्त राष्ट्र के रियो प्लस20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर की गई है।
अडिएची ने कहा कि ब्राजील ने हरित स्टेडियम का निर्माण कर भविष्य के विश्व कप आयोजकों के लिए एक उदाहरण पेश किया है। ब्राजील के सभी 12 आयोजन स्थलों में सौर जनरेटर लगाया गया है और पिच पर पानी डालने के लिए पुनर्चक्रित जल का उपयोग किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 18:13