Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 11:23

चेन्नई : दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को सबसे महत्वपूर्ण मैच में बाहर कर दिया और बाद में कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने स्वीकार किया कि टीम को इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज की कमी खली।
मोर्कल की अनुपस्थिति में चेन्नई की टीम मुरली विजय के शतक से पांच विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर गयी और आखिर में 86 रन से जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंची। सहवाग ने मैच के बाद कहा कि इरफान पठान के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम का संतुलन बनाने के लिये मोर्कल को बाहर करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘हां हमें मोर्कल की कमी खली। दुर्भाग्य से इरफान चोटिल हो गया जिसके कारण हमें टीम का संतुलन बनाने के लिये यह कड़ा फैसला करना पड़ा।’
डेयरडेविल्स के कप्तान ने हालांकि विजय की भी तारीफ की जिन्होंने तूफानी शतकीय पारी खेली। सहवाग ने कहा, ‘जिस तरह से विजय खेला उससे हम मैच हार गये। उनकी बल्लेबाजी लाइन अप बहुत अच्छी है और उन्होंने हमसे मैच छीन लिया। इस पिच पर 180 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन बाकी 40 रन तक पहुंचना मुश्किल था।’ सहवाग ने हालांकि अपने खिलाड़ियों की तारीफ की जिनके कारण टीम लीग चरण में अंकतालिका में शीर्ष पर रही थी।
सहवाग ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं था कि प्ले आफ में ऐसा होगा लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ पर गर्व है जिनके कारण हम लीग चरण में शीर्ष पर रहे। हम अब चैंपियन्स लीग में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 11:23