हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची साइना

हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची साइना

हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची साइना नयी दिल्ली : लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनायी। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने महिला एकल के पहले दौर में इंडोनेशिया की अपरिला युसवांदरी को 22-20, 21-8 से हराया। भारतीय खिलाड़ी को पहले लय हासिल करने में समय लगा लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ वह अपरिला पर पूरी तरह हावी हो गयी। इस बीच प्रणव चोपड़ा और सिकी रेड्डी भी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं।

उन्होंने अमेरिका के फिलिप च्यू और जेमी सुबांडी को 21-19, 21-15 से पराजित किया। तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा को हालांकि शुरू में ही हार का सामना करना पड़ा। यह भारतीय जोड़ी मिश्रित युगल में अपना पहला मैच चेन झू और जिन एमए की शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी से 15-21, 16-21 से हार गयी हैं। चाइना ओपन में नहीं खेलने वाली साइना के स्मैश और नेट पर खेल शानदार रहा। उन्होंने 33 मिनट तक चले मुकाबले में 15 स्मैश विनर्स और इतने ही नेट विनर्स लगाये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 12:57

comments powered by Disqus