हांगकांग ओपन में शिरकत करेंगी साइना

हांगकांग ओपन में शिरकत करेंगी साइना

हांगकांग ओपन में शिरकत करेंगी साइनानई दिल्ली : घुटने की समस्या के कारण पिछले हफ्ते चाइना सुपर सीरीज में नहीं खेलने वाली भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अब बुधवार से शुरू होने वाले हांगकांग ओपन में शिरकत करेंगी।

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ने हाल में डेनमार्क सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता था और पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थी।

वह महिला एकल वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत अप्रिला युस्वंद्री के खिलाफ शुरू करेगी। इस 22 वर्षीय भारतीय ने पहले भी दो बार इंडोनेशियाई खिलाड़ी को हराया है।

क्वार्टरफाइनल में साइना की भिड़ंत सातवीं वरीय यांजियाओ जियांग से हो सकती है। इस चीनी खिलाड़ी ने हमेशा साइना के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं और इस भारतीय के खिलाफ उनका रिकार्ड 5-0 है।

ड्रा के दूसरे हाफ में हैदराबाद की इस खिलाड़ी को कुछ मजबूत खिलाड़ियों के साथ रखा गया है, जिसमें दूसरी वरीय और ओलंपिक चैम्पियन चीन की जुएरूई लि, दो बार की आल इंग्लैंड चैम्पियन टिने बॉन और एरिको हिरोसे शामिल है।

वर्ष 2010 की चैम्पियन साइना ने इस साल लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक के अलावा तीन खिताब थाईलैंड ओपन, इंडोनेशिया ओपन और डेनमार्क ओपन जीते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 00:07

comments powered by Disqus