Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 14:41

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के माइकल नोब्स को भारतीय हाकी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण मुख्य कोच के पद से अचानक बर्खास्त कर दिया गया है। वह कार्यकाल पूरा हुए बगैर निकाले गए चौथे विदेशी कोच हैं।
हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा कि नोब्स का अनुबंध रद्द कर दिया गया है और फिलहाल वह एक महीने के नोटिस पीरियड में है । भारतीय हाकी के हाई परफार्मेंस मैनेजर रोलेंट ओल्टमेंस को नये कोच की नियुक्ति तक टीम का प्रभार सौंपा गया है। बत्रा ने दावा किया कि नोब्स ने खुद पद छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें लगा कि वह पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं।
बत्रा ने कहा कि उन्होंने खुद रोलेंट ओल्टमेंस के साथ हुई बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की। उनकी कोचिंग शैली को लेकर कुछ परेशानियां थी। ओल्टमेंस का मानना था कि कई क्षेत्रों में वह अच्छा नहीं कर पा रहे हैं और नोब्स उनमें सुधार करके अच्छे नतीजे भी नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने साइ को सूचित कर दिया है कि हम उनकी सेवाओं और नहीं लेना चाहते। फिलहाल ओल्टमेंस के पास पुरुष टीम की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। वह नया कोच नियुक्त होने पर टीम के प्रभारी होंगे और इस प्रक्रिया में दो तीन महीने लग जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 14:41