हार का गम भूलाकर भिड़ेंगे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड

हार का गम भूलाकर भिड़ेंगे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड

हार का गम भूलाकर भिड़ेंगे इंग्लैंड और न्यूजीलैंडपाल्लेकल : सुपर आठ चरण के अपने पहले मुकाबलों में पराजय झेलने के बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 विश्व कप में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे।

क्रिस गेल के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया जबकि न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में श्रीलंका ने मात दी।

दोनों टीमों की कमजोरी मैच पर से पकड़ छोड़ देने की रही है जो टी-20 क्रिकेट में घातक साबित हो सकती है।

न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों राब निकोल और मार्टिन गुप्टिल के अलावा ब्रेंडन मैकुलम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन निचला क्रम नहीं चल सका।

कप्तान रास टेलर चिर परिचित आक्रामक फार्म में नहीं दिख रहे हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड का शीषर्क्रम नहीं चल सका है। टीम ने अधिकांश मैचों में शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे रनगति पर असर पड़ा।

केविन पीटरसन की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है। दूसरी ओर कीवियों से उन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी।

इंग्लैंड के कप्तान स्टुअर्ट ब्राड ने कहा, हमें शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने से बचना होगा। इसी का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।

गेंदबाजों ने भी अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ब्राड ने हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभावित किया। स्पिनर ग्रीम स्वान से काफी अपेक्षाएं की जा रही हैं लेकिन वह कोई कमाल नहीं कर सके हैं। वैसे कीवी बल्लेबाज स्पिनरों के आगे खुलकर नहीं खेल पाते हैं जिसका उसे फायदा मिल सकता है ।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी फार्म में नहीं हैं। वहीं डेनियल विटोरी जैसे अनुभवी स्पिनर भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 14:24

comments powered by Disqus