हार का सबसे बड़ा दोषी मैं खुद हूं: धोनी - Zee News हिंदी

हार का सबसे बड़ा दोषी मैं खुद हूं: धोनी



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

पर्थ: टीम इंडिया के पर्थ टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद कैप्टन कूल धोनी ने हार का ठीकरा खुद पर फोड़ा है। उन्होंने पर्थ टेस्ट और सीरीज गंवाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीम इंडिया अपने खराब प्रदर्शन की वजह से हारी है और उसका सबसे बड़ा दोषी मैं खुद को मानता हूं।

 

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में खराब रहा है जो हमारे लिए लगातार तीन हार की वजह रही और हम सीरीज भी हार गए। धोनी ने हार की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा कि लगातार सात मैचों में हारना बहुत बड़ी नाकामी है जिसका दोषी मैं खुद को मानता हू्।

 

धोनी ने कहा कि मैं मानता हूं की टीम इंडिया के यह बुरा वक्त है लेकिन हम इस खराब दौर से बाहर निकल जाएंगे। पर्थ टेस्ट हारने के बाद धोनी ने कहा कि हम अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वार्नर की पारी की बदौलत हम मुकाबले से दूर चले गए।

 

आस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। वार्नर को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। बकौल धोनी बल्लेबाजों की नाकामी से निश्चिततौर पर हम आहत हैं। धोनी ने वरिष्ठ खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि क्लास हमेशा उनके साथ है। उनके पास अनुभव है।

 

वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया ने भारत को पारी और 37 रनों से हरा दिया। इस प्रकार चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से आगे हो गई है।

First Published: Monday, January 16, 2012, 00:12

comments powered by Disqus