हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी सुपरकिंग्स - Zee News हिंदी

हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी सुपरकिंग्स


चेन्नई : पिछले दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स से भिड़ेगी। सुपरकिंग्स ने अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं, ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली यह टीम अनचाहे हार की 'हैट्रिक' से बचना चाहेगी जबकि पिछले मुकाबले में जीत से उत्साहित चार्जर्स की कोशिश इस लय को बरकरार रखने की होगी।

 

मौजूदा संस्करण में सुपरकिंग्स और चार्जर्स टीमें एक बार आमने-सामने हो चुकी हैं जिसमें सुपरकिंग्स ने चार्जर्स को 74 रनों से हराया था। सुपरकिंग्स को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पांच विकेट से मात दी थी जबकि इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने सुपरकिंग्स को सात रन से हराया था।

 

चार्जर्स ने अपने पिछले मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया को 13 रनों से मात दी थी। सुपरकिंग्स के 10 मैचों से नौ अंक है और वह बेहतर नेट रनरेट के आधार पर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि चार्जर्स ने नौ मैचों से पांच अंक जुटाए हैं और वह नौ टीमों की तालिका में सबसे निचले क्रम पर है। सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ ड्यू प्लेसिस बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और एक बार फिर टीम को उनसे काफी उम्मीदे होंगी। ड्यू प्लेसिस ने मौजूदा संस्करण में 10 मैचों में अब तक 334 रन बनाए हैं जिनमें तीन अर्धशतक शामिल है।

धौनी मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे जबकि हरफनमौला ड्वेन ब्रावो गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के माइकल हसी के टीम से जुड़ने से सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। नाइटराइडर्स के खिलाफ ब्रावो और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट झटके थे। स्पिनर शादाब जकाती का प्रदर्शन अब तक फीका रहा है। एल्बी मोर्कल भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

 

दूसरी ओर, वॉरियर्स के खिलाफ कप्तान कुमार संगकारा और कैमरन व्हाइट ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक बार फिर दोनों बल्लेबाज पिछले प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। संगकारा ने वॉरियर्स के खिलाफ 52 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे जबकि व्हाइट ने 45 गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की थी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज डेल स्टेन खासे महंगे साबित हुए थे। स्पिनर अंकित शर्मा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 13:07

comments powered by Disqus