Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 09:48

जोहानिसबर्ग : चेन्नई सुपरकिंग्स से छह रन की करीबी हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 मैच में अपने खिलाड़ियों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है। चेन्नई ने 8.1 ओवर में 86 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन मुंबई ने उन्हें 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन ही बनाने दिये।
इसके जवाब में दिनेश कार्तिक ने 45 गेंद में 74 रन की पारी खेली और अंत तक मुंबई को जीत की दौड़ में बनाये रखने में अहम भूमिका अदा की। हरभजन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं।
उन्होंने कहा, हमने पहले 10 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। पोलार्ड और कार्तिक को खेलते देखना शानदार था। टीम ने बेहतर खेल दिखाया। खिलाड़ियों पर गर्व है। जब भी हम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलते हैं, यह हमेशा अच्छा मैच होता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 09:48