हार-जीत के लिए सभी खिलाड़ी जिम्मेदार: गंभीर

हार-जीत के लिए सभी खिलाड़ी जिम्मेदार: गंभीर

हार-जीत के लिए सभी खिलाड़ी जिम्मेदार: गंभीरकोच्चि : सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि हार के लिये उन्हें अकेले दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि जीत या हार की जिम्मेदारी सभी 11 खिलाड़ियों की होती है। भारतीय गेंदबाजों ने राजकोट में पहले वनडे में आखिरी दो ओवरों में काफी रन दिये जिससे इंग्लैंड ने 325 रन का स्कोर बनाकर नौ रन से जीत दर्ज की।

गंभीर ने कहा,‘सिर्फ गेंदबाज आपके लिये मैच नहीं जीतते हैं। सभी 11 खिलाड़ी मैदान पर होते हैं और वही जीतते हैं। जब बल्लेबाज अच्छा नहीं करते तो गेंदबाज उसकी भरपाई करते हैं और इसका उलटा भी होता है। मुझे नहीं लगता कि किसी एक विभाग पर दोष मंढना चाहिये।’’ उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाज काफी मेहनत कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह दिल्ली का मैच उन्होंने जीता, वह काबिले तारीफ है।

गंभीर ने कहा, अभी श्रृंखला में एक ही मैच हुआ है। यहां समस्या यह है कि एक हार के बाद हम फार्म के बारे में बात करने लगते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिये। हमें व्यापक तस्वीर देखनी चाहिये। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की कड़ी आलोचना करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पहले मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे।

उन्होंने कहा, उसने पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। सिर्फ पिछले मैच में वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका लेकिन वह कड़ी मेहनत कर रहा है और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 18:25

comments powered by Disqus