Last Updated: Monday, January 2, 2012, 09:18
सिडनी : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि विदेशी सरजमीं पर लगातार पांचवीं हार से उनकी टीम का आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा गया है लेकिन वह हताश नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दमदार वापसी करने के लिए तैयार है।
इंग्लैंड में पिछले साल गर्मियों में 0-4 से हार झेलने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न में पहले टेस्ट मैच में 122 रन से हार का सामना करना पड़ा था। धोनी ने यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘इससे आत्मविश्वास थोड़ा प्रभावित हुआ है लेकिन इससे हम टूटे नहीं हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वास्तव में क्या हुआ और आप गलतियों से सीखते हो और हम सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं। विदेशी सरजमीं पर हमने जो पिछले पांच मैच गंवाये उनमें हमारे लिये कई सकारात्मक बातें रही। हमें केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार के बजाय इकाई के तौर पर सुधार करने की जरूरत है। इंग्लैंड की तरह यहां हमे चोटों से नहीं जूझना पड़ रहा है जो हमारे लिये सकारात्मक पहलू है। आस्ट्रेलियाई टीम हमारी बल्लेबाजी लाइन अप पर दबाव बनाए रखने की कोशिश करेगी और यही बात गेंदबाजों पर भी लागू होती है।’
धोनी से जब पूछा गया कि क्या तेंदुलकर के बहु प्रतीक्षित 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक से टीम का ध्यान बंट रहा है, उन्होंने कहा, ‘इससे मीडिया का ध्यान बंटा हुआ है जो हमारे लिए अच्छा है। हम जहां भी जाते हैं लोग इसी के बारे में बात करते हैं। टीम के रूप में चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द इसे हासिल करें। सचाई यही है कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और हम इसका हिस्सा बनना और इसका लुत्फ उठाना चाहेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 14:49