हार से हम हताश नहीं: कुक - Zee News हिंदी

हार से हम हताश नहीं: कुक

हैदराबाद : पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टयर कुक ने मैच के बाद यहां कहा कि भारत ने उनकी टीम को खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया। इस मैच में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 126 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।

 

कुक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने आज सभी क्षेत्रों में मात खाई। हमने अंतिम 20 ओवर में करीब 180 रन दे दिए और मैंने सोचा कि हमने जितना सोचा था स्कोर उससे 30- 40 रन ज्यादा है। हमारा क्षेत्ररक्षण भी लचर रहा।’

 

इंग्लैंड के कप्तान ने हालांकि कहा कि एक हार उनके खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को डिगा नहीं सकती। अगले मैच में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 08:33

comments powered by Disqus