हालैंड ने बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला बराबर

हालैंड ने बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला बराबर

हालैंड ने बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला बराबरद हेग : हालैंड ने माइकल स्वार्ट के हरफनमौला प्रदर्शन से आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश को एक विकेट से हराकर दो मैचों की ट्वेंटी.20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128 रन बनाए। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज तमीम इकबाल (50), महमुदुल्लाह (41) और जियाउर रहमान (22) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

हालैंड की तरफ से टिम वान डर गुगटेन ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि स्वार्ट और मुद्दसर बुखारी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

हालैंड ने इसके जवाब में स्वार्ट के 61 रन की बदौलत नौ विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की। हालैंड को आखिरी ओवर में 10 रन की दरकार थी। गुगटेन ने पांचवीं गेंद पर आउट होने से पहले छक्का जमाया। इससे आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी।

एहसान मलिक ने इस गेंद पर चौका लगाकर बांग्लादेश को उलटफेर का शिकार बनाया। बांग्लादेश ने पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 14:52

comments powered by Disqus