Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 18:33

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के बैनर तले मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 18 से 24 फरवरी, 2013 के बीच हीरो एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 टूर्नामेंट (पुरुष एवं महिला) का आयोजन होना है।
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की सफलता के बाद अब दिल्ली नए आयोजन के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण टेन स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में महिला एवं पुरुष वर्ग की छह-छह देशों की टीमें हिस्सा लेंगी और इनमें पहले दो स्थान पर आने वाली टीमों को जून में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग के राउंड-3 में खेलने का अधिकार मिलेगा।
हीरो एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ओमान, चीन, फिजी और आयरलैंड की टीमें अपनी दावेदारी पेश करेंगी। महिला वर्ग में भारत के अलावा जापान, फिजी, रूस, मलेशिया और कजाकिस्तान की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी।
टूर्नामेंट के मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे। शीर्ष चार टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा और फिर दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल मुकाबले 24 फरवरी को खेले जाएंगे। महिला एवं पुरुष टूर्नामेंट के मैच सुबह 10 बजे से रात आठ बजे के बीच खेले जाएंगे।
पुरुष वर्ग में बांग्लादेश की टीम पहली बार किसी एफआईएच आयोजन में खेलेगी। उसे एफआईएच वरीयता क्रम में 40वां स्थान प्राप्त है जबकि फिजी को 71वां और ओमान को 36वीं वरीयता मिली हुई है।
भारत 11वें वरीयता प्राप्त देश के तौर पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा जबकि आयरलैंड 15वीं वरीयता के साथ उसे जोरदार टक्कर देता हुआ नजर आएगा। चीन को 18वीं वरीयता प्राप्त है और वह भारत तथा आयरलैंड के लिए सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो सकता है।
महिला टूर्नामेंट में नौवीं वरीयता प्राप्त जापानी टीम और 12वीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम के बीच मुख्य तौर पर प्रतिस्पर्धा होगी। रूस को 20वीं, मलेशिया को 33वीं और कजाकिस्तान को 29वीं वरीयता मिली हुई है। फिजी 59वीं वरीय टीम है। रूस, मलेशिया और कजाक महिलाएं अपनी छाप छोड़ने के लिए कोई कसर नहीं बाकी रखना चाहेंगी।
एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग 2014 में होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाईंग लीग है। यह विश्व कप नीदरलैंड्स के शहर द हेग में खेला जाना है। एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग के पुरुष वर्ग में 54 देश हिस्सा ले रहे हैं जबकि महिला वर्ग में पांच महाद्वीपों से 45 टीमें शिरकत कर रही हैं।
पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड 1, जिसका आयोजन 17 अगस्त से 15 दिसम्बर, 2012 के बीच हुआ, में कुल 34 टीमें के बीच राउंड रोबिन लीग आधार पर मैच हुए थे। ये मैच नौ स्थानों पर खेले गए थे। इनमें से 13 टीमें आगे बढ़ीं और अपने से ऊंची वरीयता प्राप्त टीमों के साथ राउंड 2 में खेलने का अधिकार हासिल किया।
एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 में कुल 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस राउंड के मैच नई दिल्ली के अलावा रियो डी जनेरियो, सेंट जर्मेन एन लाये (फ्रांस) और इलेक्ट्रस्टाल (रूस) में खेले जा रहे हैं।
राउंड-2 से सात टीमें क्वालीफाई करनी हैं। इसके बाद ये टीमें राउंड-3 में अपने से ऊंची वरीयता प्राप्त टीमें के खिलाफ खेलेंगी। यह सेमीफाइनल लीग होगा। सेमीफाइनल लीग नीदरलैंड्स और मलेशिया में 13 जून से सात जुलाई के बीच आयोजित होने हैं।
अब तक सात टीमें हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-3 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ये टीमें फरवरी 2014 में होने वाले एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल लीग के लिए मेजबान टीम के साथ जुड़ेंगी।
महिला वर्ग के राउंड 1 में, जिसका आयोजन 14 अगस्त से 15 दिसम्बर के बीच हुआ था, कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया और छह स्थान पर मैच खेले। इस राउंड से कुल 15 टीमें आगे बढ़ीं और राउंड-2 के लिए अपने से ऊंची वरीय टीमें के साथ जुड़ीं। कनाडा और यूक्रेन ने अंतिम मौके पर राउंड-2 में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया।
महिला हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 में कुल 23 टीमें हैं और ये टीमें चार स्थानों-केपटाउन, नई दिल्ली, वेलेंसिया और रियो में 21 जनवरी से 10 मार्च के बीच प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगी। राउंड 2 से आठ टीमें आगे बढ़ेंगी और एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड 3 के लिए अपने से ऊंची वरीय टीमों के साथ हाथ मिलाएंगी। राउंड-3 के मैच 13 जून से सात जुलाई के बीच होने हैं।
दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-3 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीमें हैं। केपटाउन में हुए राउंड-2 टूर्नामेंट में दोनों ने सबसे अधिक अंक हासिल किए थे। सेमीफाइनल लीग से सात टीमें क्वालीफाई करेंगी और एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल लीग के लिए मेजबान अर्जेटीना के साथ हाथ मिलाएंगी। फाइनल लीग का आयोजन सैन मिग्वेल में 30 नवम्बर से आठ दिसम्बर, 2013 के बीच होना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 14:47