हेडन ने पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा

हेडन ने पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा


सिडनी : आस्ट्रेलिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक मैथ्यू हेडन ने गुरुवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। हेडन ने 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस फैसले के बाद हेडन अब बिग बैश ट्वेंटी-20 लीग में ब्रिस्बेन हीट टीम के लिए नहीं खेलेंगे। हेडन ने दिसम्बर में कहा था कि मैं नहीं समझता कि मैं अगले साल खेल सकूंगा। यह मेरे लिए पेशेवर क्रिकेट का अंत होगा।

हेडन ने कहा कि उनके जीवन का घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है और ऐसे में वह अपने परिवार के लिए वक्त निकालना चाहते हैं। 41 साल के हेडन ने कहा कि मेरे जीवन का घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। मेरे तीन बच्चे हैं और अब मेरे जिम्मे कई काम हैं। यह मेरे लिए एक नई जिम्मेदारी और नई चुनौती है।

हेडन ने आस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैचों में 30 शतकों के साथ 8625 और 161 एकदिवसीय मैचों में 10 शतकों के साथ 6133 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 6 अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच भी खेले। हेडन ने अपने 20 साल के पेशेवर करियर में कुल 295 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 79 शतकों के साथ 24603 रन बनाने में सफल रहे। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 380 रन रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 12:35

comments powered by Disqus