हेडिन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी - Zee News हिंदी

हेडिन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

सिडनी : विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन को बुधवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित 16 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। पीटर फॉरेस्ट और मैथ्यू वेड टीम में दो नए चेहरे हैं।

 

एकदिवसीय क्रिकेट में वेड के चमक बिखेरने के बाद टेस्ट टीम में हेडिन का भविष्य अधर में दिख रहा था लेकिन चयनकर्ताओं ने हेडिन के अनुभव पर भरोसा जताया। वेड एकदिवसीय टीम में शामिल किए गए हैं।

 

फॉरेस्ट को भारत तथा श्रीलंका की मौजूदगी में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में सराहनीय प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। शेन वॉटसन को शान मार्श के स्थान पर टीम में जगह दी गई है। मार्श खराब फार्म के कारण टीम से बाहर हैं।

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में पांच तेज गेंदबाज-जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, बेन हिल्फेनहास और रेयान हैरिस को शामिल किया गया है। नेथन लियोन और माइकल बीयर के रूप में दो स्पिनर टीम में हैं।

 

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन, माइकल बीयर, एड कोवान, पीटर फॉरेस्ट, ब्रैड हेडिन, रेयान हैरिस, बेन हिल्फेनहास, माइकल हसी, नेथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, रिकी पोंटिंग, पीटर सिडल, माइकल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 17:52

comments powered by Disqus