हेमिल्टन टेस्ट: द. अफ्रीका से हारा न्यूजीलैंड - Zee News हिंदी

हेमिल्टन टेस्ट: द. अफ्रीका से हारा न्यूजीलैंड

हेमिल्टन:  मध्यम गति के दाएं हाथ के गेंदबाज वेरनॉन फिलेंडर (44/6) की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सेडन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन शनिवार को मेजबान न्यूजीलैंड को नौ विकेट से पराजित कर दिया।

 

तीन मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम 1-0 से आगे हो गई है। मैच में कुल 10 विकेट झटकने वाले फिलेंडर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 168 रनों पर सिमट गई जबकि उसने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 253 रन बनाए थे और उसे पहली पारी के आधार पर 68 रनों की बढ़त प्राप्त थी।

 

न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एल्वीरो पीटरसन (एक) का विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। कप्तान ग्रीम स्मिथ (55) और हाशिम अमला (46) नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से डग ब्रासवेल ने पीटरसन को विकेट कीपर क्रूगर वेन वैक के हाथों कैच कराया।

 

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन (शुक्रवार) के खेल की समाप्ति पर चार विकेट पर 65 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज केन विलियम्सन (41) और डेनियल विटोरी (शून्य) ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की।

 

विलियम्सन 77 रन बनाकर आउट हुए जबकि विटोरी ने 21 रनों का योगदान दिया। इसके बाद वक 20 और मार्क गिलेस्पी 14 रन बनाकर आउट हुए। ब्रासवेल और क्रिस मार्टिन खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। ब्रेंट आर्नेल ने नाबाद आठ रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन ने दो जबकि मोर्ने मोर्केल और जैक्स कैलिस ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 17, 2012, 14:08

comments powered by Disqus