हैट्रिक जीत के इरादे से उतरेगा श्रीलंका - Zee News हिंदी

हैट्रिक जीत के इरादे से उतरेगा श्रीलंका

 



 

होबार्ट :  लगातार दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज श्रीलंकाई क्रिकेट त्रिकोणीय श्रृंखला के नौंवे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगी। श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़ने की कोशिश करेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इसे बचाए रखने की होगी।

 

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें से तीन में उसे जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। मेजबान टीम 14 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। दूसरी ओर, श्रीलंका ने भी अब तक इतने ही मैच खेले हैं लेकिन उसे दो में जीत जबकि इतने ही मैचों में हार नसीब हुई है। एक मुकाबला टाई रहा है। श्रीलंकाई टीम 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरे जबकि भारत के छह मैचों से 10 अंक है और वह तीसरे स्थान पर है।

 

मौजूदा श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैच गंवाने वाला श्रीलंका ने अपना तीसरा मुकाबला भारत के साथ टाई खेला था। इसके बाद से श्रीलंकाई टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले मुकाबले में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से जबकि भारत को 51 रनों से करारी शिकस्त देकर अपने इरादे जता दिए हैं।

 

पिछले मुकाबले में पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी करने वाले कप्तान माहेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे वहीं दिनेश चांडीमल, लाहिरू थिरिमाने, हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे।

 

लसिथ मलिंगा, नुवान कुलासेकरा और फरवीज माहरूफ के रूप में श्रीलंका के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं जबकि स्पिन की जिम्मेदारी रंगना हेराथ निभा सकते हैं।

 

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर तालिका में अपना शीर्ष स्थान बचाए रखने की होगी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सफल कप्तान रिकी पोंटिंग के बिना मैदान पर उतरेगी। पिछले दो मुकाबलों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर रहे नियमित कप्तान माइकल क्लार्क इस मुकाबले में वापसी करेंगे।

 

मौजूदा श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने पोंटिंग को सोमवार को टीम से बाहर कर दिया था जिसके एक दिन बाद पोंटिंग ने मंगलवार को एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि उसके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन चोट से उबरकर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं लेकिन वह अंतिम एकादश में शामिल होंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

 

सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर पर आस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी जबकि मध्यक्रम में पीटर फॉरेस्ट, माइकल हसी और डेविड हसी अहम भूमिका निभाएंगे।

 

भारत के खिलाफ पांच विकेट झटकने वाले मध्यम गति के गेंदबाज बेन हिल्फेनहास और अनुभवी ब्रेट ली तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सम्भालेंगे जबकि जेवियर डोर्थी स्पिन की बागडोर सम्भालते हुए नजर आएंगे।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 16:36

comments powered by Disqus