हैदराबाद के अगले रणजी मैच से हटे लक्ष्मण

हैदराबाद के अगले रणजी मैच से हटे लक्ष्मण

कोलकाता : पीठ की चोट से उबर रहे सीनियर खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने शनिवार से ईडन गार्डंस में बंगाल के खिलाफ शुरू होने वाले हैदराबाद के आगामी रणजी मैच से हटने का फैसला किया।

मीडिया मैनेजर टी. शेषनारायण ने कहा, ‘वह अब भी पीठ की चोट से उबर रहा है। लेकिन अभी वह पूरे सत्र से बाहर नहीं है। हम बंगाल के बाद बचे हुए दो अन्य मैचों में उनकी सेवायें ले सकते हैं।’ संन्यास ले चुके इस भारतीय बल्लेबाज ने मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने का फैसला किया था। इसमें उन्होंने 120 रन बनाये थे। वह इस सत्र में ग्रुप ए लीग मैच में हैदराबाद के पांच में से दो मैच खेल चुके हैं।

हैदराबाद (छह अंक) ग्रुप ए तालिका में निचले पायदान पर काबिज राजस्थान से ऊपर है। टीम इस प्रकार है- अक्षत रेड्डी (कप्तान), बी. संदीप, अनवर खान, रवि किरण, परमवीर सिंह, सरवेश कुमार, अहमद कदरी, आकाश भंडारी, के सुमंत, हबीब अहमद, आशीष रेड्डी, विशाल शर्मा, हनुमा विहारी, पार्थ झाला, मेहदी हसन। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 13:01

comments powered by Disqus