हैदराबाद टेस्ट के लिए सुरक्षा हालात पर बैठक

हैदराबाद टेस्ट के लिए सुरक्षा हालात पर बैठक

हैदराबाद: हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीनियर अधिकारी उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच दो मार्च से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था तय करने की खातिर सोमवार को बैठक करेंगे। एचसीए के सचिव एमवी श्रीधर ने कहा कि वैसे तो किसी मैच से पहले इस तरह की बैठक आम होती है लेकिन हैदराबाद में बीते दिनों हुई आतंकवादी घटना के बाद इस बैठक की अहमियत बढ़ गई है। उस घटना में 16 लोग मारे गए थे।

हैदराबाद में 21 फरवरी को दो विस्फोट हुए थे। यह विस्फोट चेन्नई टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले हुए थे लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सुरक्षा सम्बंधी चिंताओं को नकार दिया था।

श्रीधर ने कहा कि अब तक आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन की ओर से किसी विशेष प्रकार के सुरक्षा इंतजाम की मांग नहीं की गई है। आस्ट्रेलियाई टीम ने चेन्नई में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष जाहिर किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 14:38

comments powered by Disqus