Last Updated: Friday, February 22, 2013, 18:27

चेन्नई : क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार रात हैदराबाद में हुए दोहरे बम विस्फोटों के बावजूद वहां भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट पर कोई खतरा नहीं है।
इन धमाकों में 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे टेस्ट मैच के लिए अगले बुधवार को हैदराबाद जाना है, लेकिन मेहमान टीम सुरक्षा सम्बंधी मुद्दों को लेकर चिंतित नहीं है। सदरलैंड ने कहा कि यह एक बेहद अफसोसजनक घटना है, लेकिन उनकी टीम इसके बावजूद भारत में खेलना जारी रखेगी।
सदरलैंड ने कहा कि यह दुखद: घटना है। अभी हमारा ध्यान सिर्फ चेन्नई टेस्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हम चेन्नई में सुरक्षित और संतुष्ट हैं। ऐसे में खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान लगाए हुए हैं। हम बीसीसीआई एवं अन्य सम्बंधित संस्थाओं से सलाह लेते हुए हैदराबाद का रुख करेंगे। हम चाहते हैं कि हैदराबाद एवं अन्य जगहों पर सुरक्षा की व्यवस्था और चुस्त की जाए, लेकिन चूंकि हमें भारत में लम्बे समय तक रहना है, लिहाजा हम आने वाले मैचों को लेकर किसी तरह का नकारात्मक फैसला नहीं लेना चाहते।
सदरलैंड ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को सुरक्षा सम्बंधी व्यवस्था करने को लेकर बीसीसीआई की क्षमता पर पूरा यकीन है। वह मानते हैं कि बीसीसीआई सुरक्षा सम्बंधी मुद्दों को दैनिक आधार पर ले रही है और खिलाड़ी चेन्नई में अपनी तथा अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर काफी संतुष्ट हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात को हैदराबाद के मध्यमवर्गीय बाजार में हुए दो बम विस्फोटों में 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, जो शुक्रवार सुबह तक 16 तक पहुंच गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 18:27