हैदराबाद टेस्ट : पारी की जीत से भारत 4 विकेट दूर

हैदराबाद टेस्ट : पारी की जीत से भारत 4 विकेट दूर

हैदराबाद टेस्ट : पारी की जीत से भारत 4 विकेट दूरहैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के साथ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम हार टालने को संघर्ष कर रही है। कीवी टीम ने चौथे दिन रविवार को फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में चायकाल तक 146 रन के कुल योग पर छह विकेट गंवा दिए हैं। पारी की हार से बचने के लिए उसे अभी भी 133 रन बनाने हैं जबकि उसके चार विकेट ही शेष है। क्रूगर वान वैक (2) और डग ब्रेसवेल (1) नाबाद हैं। इससे पहले, बारिश के कारण आज का खेल निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ।

न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अपनी दूसरी पारी में मार्टिन गुपटिल (16) का विकेट गंवाकर 41 रन बनाए थे। नाबाद लौटे बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम (16) और केन विलियमसन (3) ने खेल की शुरुआत की। मैक्लम और विलियमसन ने विकेट पर रूकने की कोशिश जरूर की और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन भी जोड़े लेकिन मजबूत होती दिख रही इस साझेदारी को जल्दी ही तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तोड़ा। उमेश ने मैक्लम को 42 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट किया।

पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कप्तान रॉस टेलर फ्लॉप रहे। उन्हें सात रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया। केन विलियमसन 52 रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन को प्रज्ञान ओझा ने वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराया। डेनियल फ्लिन 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन को पांच रन के निजी योग पर अश्विन ने सहवाग के हाथों कैच कराया। भारत की ओर से इस पारी में अश्विन ने तीन जबकि ओझा ने दो विकेट झटके हैं जबकि एक विकेट उमेश के खाते में गया है।

इससे पहले, भारत की पहली पारी में बनाए गए 438 रनों के जवाब में कीवी टीम 159 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने मेहमान टीम को फॉलोआन खेलने के लिए आमंत्रित किया।

भारत ने चेतेश्वर पुजारा के शानदार 159 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 73 और विराट कोहली ने 58 रन जोड़े थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 13:09

comments powered by Disqus